कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष अभियान जारी रखते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुमशुदा हुए बच्चों में से 4 बालिका व 1 बालक की सकुशल बरामदगी की है। इन बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द करने की प्रक्रिया पूरी कर खोई मुस्कार लौटाई गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु नोडल अधिकारी एएसपी कीर्तन राठौर के दिशा निर्देशन में दर्री थाना क्षेत्र से लापता हुई बालिका को कोलकाता, बालक को विशाखापट्नम व एक अन्य बालिका को बिलासपुर से बरामद किया गया। बांगो थाना क्षेत्र से लापता एक बालिका को गोवा और दीपका से लापता बालिका को जशपुर से बरामद करने में विशेष टीम को सफलता मिली है। अन्य प्रकरणों में भी विशेष टीम अपहृत, गुमशुदा बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf