0 भाजयुमो पाली मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कोरबा-पाली,(खटपट न्यूज़)। जिले के पाली विकासखंड स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ जो कि देश-प्रदेश के भक्तों की आस्था का केंद्र है, इस मंदिर के पहुंच मार्ग में लगाए गए बेरिकेट्स को हटाने की मांग की गई है। इस संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पाली के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने पाली तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर शासन द्वारा नवरात्रि पर्व पर प्रोटोकाल जारी कर पालन कराया जा रहा है। आदिशक्ति मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर में भी दर्शन-पूजन, दीप प्रज्जवलन प्रतिबंधित किया गया है। यह निर्णय सर्वमान्य है किंतु चैतुरगढ़ पहुंच मार्ग को प्रशासन द्वारा किसी तरह की पूर्व सूचना प्रसारित किए बगैर बेरिकेट्स लगाकर बंद करना अनुचित व समझ से परे है। वर्तमान नवरात्रि महोत्सव में चैतुरगढ़ पहुंचने वाले भक्तों को भक्त/पर्यटक पहुंच मार्ग बंद होने से भटकने पर मजबूर हैं। जिले के मड़वारानी, कोसगाई, सर्वमंगला देवी मंदिर, भवानी मंदिर सहित अन्य मंदिर बंद कर कुछ दूर से दर्शन की अनुमति है। ऐसे में हिन्दू आस्था-भावना से खिलवाड़ न्योचित नहीं है। मांग की गई है कि जनभावना व आस्था के मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल के तहत मंदिर को बंद कर दूर से ही दर्शन की सुविधा भक्तों को प्रदान करने की व्यवस्था के साथ पहुंच मार्ग पर लगाए गए बेरिकेट्स को हटाया जाए। यदि बेरिकेट्स नहीं हटाया जाता है तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान दीपक शर्मा के अलावा मुकेश कौशिक महामंत्री, तारकेश्वर पटवा उपाध्यक्ष, अनुरुद्ध कोषाध्यक्ष, मंत्री निमेश जायसवाल, मंत्री योगेश सिंह, ज्ञानशंकर तिवारी, विकास आदि उपस्थित रहे।