रायगढ़। सरकारी खजाने में डाका डालने का एक और मामला उजागर हुआ है। मामला रायगढ़ जिले के सारंगढ़ धान खरीदी केंद्र का है, जहां प्रबंधक सहित संचालक मंडल के पांच लोगों पर धान के 3 करोड़ गबन करने का आरोप है। खाद्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने इन सभी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस खबर के बाहर आते ही विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। हालंाकि सरकार की ओर से अभी तक किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी के लिए सरकार ने तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही प्रदेश में धान खरीदी का सिलसिला शुरू हो जाएगा, इस बीच गबन के इस मामले ने विभागीय अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं। पुलिस ने प्रबंधक समेत संचालक मंडल के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।
सरकार के साथ अन्याय
एक तरफ भूपेश सरकार प्रदेश में किसानों के साथ न्याय के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है। किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसलिए योजनाएं लागू कर रही है, तो दूसरी तरफ कृषि विभाग से संबंधित लोग ही सरकार के साथ अन्याय करने पर लगे हुए हैं।
सरकार को लेना पड़ रहा कर्ज
प्रदेश में किसानों को लाभ मिले, इसलिए भूपेश सरकार ने आरबीआई से एक बार फिर कर्ज लिया है। इसके एवज में प्रदेश सरकार को एफडी तक नीलाम करनी पड़ गई है, लेकिन सरकारी खजाने पर डाका डालने वालों की वजह से पूरी सरकार शर्मिंदा हो रही है।