कोरबा (खटपट न्यूज)। महाप्रबंधक से एसईसीएल के निदेशक तकनीक बने एसके पाल से जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (ग्रामीण) एवं विधायक प्रतिनिधि तनवीर अहमद व जिला युवा कांग्रेस के महासचिव तारकेश्वर मिश्रा ने मुलाकात कर गेवरा क्षेत्र में 50 बिस्तर का अस्थाई कोविड अस्पताल खोलने की मांग रखी है।
चर्चा के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि इस अस्पताल में कम से कम पांच वेंटिलेटर की व्यवस्था हो। इस पर श्री पाल ने अपनी सहमति प्रदान की है। इसी तरह नॉनवेज मार्केट को आवासीय क्षेत्र से दूर स्थापित करने, कुचैना बायपास मार्ग को लेबलिंग कर स्ट्रीट लाइट सहित अच्छे ढंग से पुन: बनाने, गांधी उद्यान को सुसज्जित करने तथा इसका विस्तार कर यहां कर्मचारियों एवं उनके बच्चों के लिए सर्वसुविधायुक्त जिम बनाने, दीपका-हरदीबाजार एवं कुसमुंडा-कोरबा मार्ग को बनाने का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने, एक और दीपका बायपास मार्ग बनाने सहित क्षेत्र के विकास संबंधित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर भी चर्चा हुई। श्री पाल ने सभी मांगों को निदेशक का कार्यभार ग्रहण करते ही प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान नोडल अधिकारी अविनाश शुक्ला एवं कांग्रेस नेता सुरेश साहू भी उपस्थित थे।