Thursday, December 26, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरोना काल में पत्रकारों व उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए जीवन...

कोरोना काल में पत्रकारों व उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध कराएगा प्रशासन, मंगाई गई है जानकारी

कोरबा,(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के उपाय करने और सावधानी रखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों से लेकर आम जनता में संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रशासनिक प्रयासों के मध्य कलेक्टर ने उस वर्ग की भी चिंता की है जो कोरोना संक्रमण काल में दिन-रात मुस्तैद रहकर खबरें आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे पत्रकारों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए भी जिला प्रशासन प्रयासरत है। इसी तारतम्य में जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों तथा उनके परिजनों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित दिशा-निर्देश के अनुसार प्रोफाइलेक्सिस के रूप में जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने अग्रसर हैं। इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में जानकारी 3 दिन में उपलब्ध कराने का आग्रह उपसंचालक, जिला जनसंपर्क कार्यालय ने किया है ताकि सभी पत्रकार साथियों तथा उनके परिजनों को कोरोना रक्षक दवाई उपलब्ध कराई जा सके। परिजनों के संबंध में उम्रवार जानकारी के साथ ही विशेष तौर पर पूर्व से ब्लड प्रेशर/मधुमेह/अन्य बीमारी की भी जानकारी चाही गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments