0 पुलिस महानिदेशक ने आर.एन. दास, बी.एस. ध्रुव और टी. एक्का बने उप पुलिस महानिरीक्षक
कोरबा/ रायपुर, (खटपट न्यूज़)। पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने आज मंगलवार को पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, रायपुर में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आर.एन.दास, बी.एस. ध्रुव और टी. एक्का को उप पुलिस महानिरीक्षक बनने पर स्टार लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
याद रहे टी एक्का कोरबा में बतौर एएसपी पदस्थ रहे हैं। श्री अवस्थी ने विश्वास जताया कि तीनों अधिकारी अपने दायित्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक आरके विज, अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक एससी द्विवेदी उपस्थित रहे।