Friday, May 9, 2025
Homeकोरबालिंक एक्सप्रेस से कोरबा पहुंचे यात्रियों को 14 दिन रहना होगा क्वारेंटाइन

लिंक एक्सप्रेस से कोरबा पहुंचे यात्रियों को 14 दिन रहना होगा क्वारेंटाइन

कोरबा। लिंक एक्सप्रेस में सवार होकर कोरबा पहुंचे दीगर राज्य के यात्री होम क्वारंटाइन पर रहेंगे। ट्रेन रविवार की सुबह 11 बजे कोरबा स्टेशन पहुंची थी, जिसके बाद उसमें सवार सभी यात्रियों की थर्मल स्केन थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की गई। यात्रियों व उनके सामान सैनिटाइज किए गए और उसके बाद उन्हें स्टेशन से बाहर निकलने दिया गया।
रेलवे बोर्ड ने मेल व एक्सप्रेस समेत 80 विशेष ट्रेनों के रूप में यात्रियों के लिए परिचालन शुरू किया है। इस सूची में शामिल लिंक एक्सप्रेस शनिवार को विशाखापट्टनम से शुरू होकर रविवार सुबह कोरबा पहुंची। लंबे समय से यात्री ट्रेनों की सुविधा बहाल किए जाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। महामारी के संक्रमण की चेन तोड़ने देशभर की यात्री ट्रेनों का परिचालन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया था। एहतियाती इंतजाम के लिए रद्द की गई यात्री ट्रेनों को धीरे-धीरे पटरी पर लौटाने की कवायद के तहत रेलवे ने कोरबा में सबसे पहले हसदेव एक्सप्रेस को विशेष ट्रेन के रूप में परिचालित करने का निर्णय लिया, जिसके बाद अब लिंक एक्सप्रेस की सुविधा भी प्रारंभ कर दी गई है। करीब पांच माह बाद पटरी पर लौटी लिंक एक्सप्रेस में विशाखापट्टनम के अलावा रास्ते में पड़ने वाले दीगर राज्य के अन्य स्टेशनों से सवार होकर यात्री कोरबा पहुंचे। प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही, ट्रेन में सवार सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। यात्रियों व उनके सामान सैनिटाइज कर थर्मल स्केन थर्मामीटर से तापमान की जांच की गई। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी पद्माकर शिंदे ने बताया कि दीगर राज्य के यात्री होम क्वारंटाइन किए जाएंगे। इस दौरान ट्रेन से उतरने वाला कोई संभावित मरीज नहीं मिला। इसके बाद पुन: ट्रेन को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। लिंक एक्सप्रेस में सवार होकर प्रदेश के बाहर से लौटे यात्रियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार होम क्वारंटाइन पर रहने कहा गया है। नियमानुसार उन्हें अगले 14 दिन घर पर रहना होगा, ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण की संभावना को रोका जा सके। इन यात्रियों की जानकारी भी सूचीबद्ध की गई है। ट्रेन से उतरे सभी यात्रियों को सैनिटाइज कर थर्मल स्क्रीनिंग की गई, जिसमें कोई भी संदिग्ध नहीं मिला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments