रायपुर. सीएम हाउस के सामने एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक 70 फीसदी जल चुका है । युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। दरअसल राजधानी के सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास के सामने एक युवक ने आत्मदाह कर लिया। युवक को झुलसता देख सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। शरीर पर धधकती लपटें लिए युवक तड़प रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने मिट्टी और कपड़े से आग बुझाई और एंबुलेंस से युवक को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक मूलत: धमतरी के तेलिनसट्टी का रहने वाला है। युवक का नाम हरदेव सिन्हा है। वह बेरोजगार था। चर्चा है कि रोजगार की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलना चाहता था। सुरक्षाकर्मियों ने किसी कारण से उसे अंदर जाने नहीं दिया। युवक पहले से ही अपने साथ ज्वलनशील ईंधन लेकर गया था। गुस्से में आकर उसने खुद को आग लगा ली। हरदेव फिल्हाल घायल है, पुलिस घटना से जुड़ी पूछताछ कर रही है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf