
कोरबा-दीपका, (खटपट न्यूज)। बैरल कोल रिजेक्ट देने का अनुबंध करने के बाद अनुबंधित संस्था श्री गुरु बाबा कंस्ट्रक्शन एंड एसोसिएट के प्रोपायटर से 27 लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने और रुपए वापस नहीं करने वाले कोरबा पुरानी बस्ती निवासी दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन के विरुद्ध धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपका थाना अंतर्गत ऊर्जानगर बी-1 /77 में महेन्द्र सिंह निवासरत है जिसकी पत्नी अरूणिमा सिंह के नाम पर श्री गुरू बाबा कंट्रक्शन एंड एसोसिएट पंजीकृत है। इस संस्था के द्वारा एक अन्य संस्था लक्ष्य इंटरप्राइजेस के प्रोपायटर दीपक टंडन से कोयला बैरल कोल रिजक्ट देने का इकरार नामा 30 जून 2015 को हुआ था। इसके एवज में दीपक टंडन को अलग-अलग समय में कुल 27 लाख 90 हजार रूपए दिया गया। इसके बाद भी दीपक टंडन द्वारा कोयला बैरल कोल रिजेक्ट नहीं दिया गया व पैसा मांगने पर रकम भी नहीं लौटाया गया। दीपक टंडन को अनुबंध के अनुसार रोजाना 100 टन रिजेक्ट कोयला 1 लाख 70 हजार रूपए कीमती जमा करना था। रुपए वापसी के लिए दबाव बनाने पर गलती स्वीकार करते हुए एचडीएफसी बैंक का 5 लाख रुपए का चेक 15 मार्च 2017 को दिया गया और दूसरा चेक 4 लाख 50 हजार रुपए का 30 अप्रैल को दिया गया। दीपक टंडन द्वारा दिए गए ये दोनों चेक बाउंस हो गए। इसके बाद महेंद्र सिंह ने पूरे मामले की शिकायत दीपका थाने में की। दीपका थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने बताया कि मामले में शिकायत पर आरोपी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन पिता लकेश्वर टंडन निवासी पुरानी बस्ती आदिले चौक, कोरबा के विरुद्ध धोखाधड़ी के जुर्म में धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।