Wednesday, March 12, 2025
Homeकोरबाकटघोरा वन मंडल की कार्यवाही पर निरंतर उठ रहे सवाल, दो स्थानों...

कटघोरा वन मंडल की कार्यवाही पर निरंतर उठ रहे सवाल, दो स्थानों पर सर्चिंग में एक से चिरान सहित मशीन जप्त….दूसरे में खाली हाथ लौटे..!


कोरबा-कटघोरा(खटपट न्यूज़)। कटघोरा वन मण्डल की अवैध चिरान लकड़ियों के संबंध में कई गई सर्चिंग छापामार कार्यवाही में दूसरे जगह से कोई भी सामान बरामद नहीीं होने से टीम की पूरी कार्यवाही पर सवाल उठे हैं।
जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मण्डल के जंगलों से बेशकीमती इमारती महत्व की लकड़ियों की चोरी व अवैध चिरान भंडारण की लगातार शिकायतें मिल रही थी। कटघोरा मण्डलाधिकारी शमा फारूकी के निर्देश पर शुक्रवार को सुबह 7 बजे छापामार टीम ने तय स्थानों के लिए सर्च वारंट जारी कर दबिश दी। टीम को एक स्थान पर कुछ भी नहीं मिला जबकि दूसरे ठिकाने पर अवैध चिरान सहित चिरान मशीन बरामद कर जप्त की गई।
इस बारे में कटघोरा वनमंडलाधिकारी शमा फारूकी का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो स्थानों पर अवैध तरीके से लकड़ियों को चिरान कर भंडारित किया जा रहा है। सूचना पर एसडीओ (वन) द्वारा सर्च वारंट जारी कर टीम तैयार की गई। जटगा परिक्षेत्र के ग्राम नगोईबछेरा में गुरुचरण पिता गिरधारी पटेल के यहां कार्यवाही में अवैध तरीके से मशीन द्वारा लकड़ियों का चिरान किया जाना पाया गया। मोके से लकड़ियों का चिरान व मशीन व अन्य सामानों को जप्त किया गया। जप्त लकड़ियों की कीमत का आंकलन किया जा रहा है।


इसी तरह दूसरी शिकायत कटघोरा के ही नवागांव मोड़ की थी जहाँ गोलू महतो के द्वारा घर में अवैध रूप से लकड़ियों का चिरान करने की सूचना पर दबिश दी गई लेकिन टीम को यहां कुछ नहीं मिला और खाली हाथ लौटना पड़ा। इस पर सवाल भी उठ रहे हैं कि पुख्ता शिकायत पर आखिर नवागांव में कुछ हासिल कैसे नहीं हुआ या छापा से पहले ही खास ने सूचित कर सचेत कर दिया ?
बहरहाल कार्यवाही से लकड़ियों के अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मची हुई है परन्तु सेटिंग वाले निर्भीक हो कर काम जारी रखे हुए हैं । उक्त कार्यवाही में जटगा रेंजर निश्चल शुक्ला व जटगा वन कर्मचारियों की टीम, कटघोरा रेंजर मृत्युंजय शर्मा व टीम तथा कटघोरा थाने से आरक्षक दीपक कुमार व शिवशंकर सिह का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments