
कोरबा (खटपट न्यूज)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी रेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्षों को बदल कर नई नियुक्ति की गई है। कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी के शहर एवं ग्रामीण अध्यक्षों की भी नई नियुक्ति की गई है।
जिला कांग्रेस कमेटी की शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान के स्थान पर अयोध्यापुरी दर्री निवासी नत्थूलाल यादव को नया शहर अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल के स्थान पर पाली ब्लॉक के परसदा निवासी मनोज चौहान को नया ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाया गया है। कोरबा जिला में नई नियुक्ति के बाद कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलने की संभावना जताई जा रही है। श्री यादव एवं श्री चौहान संगठन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे है, इनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए कांग्रेस ने इन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। श्री यादव एवं श्री चौहान ने प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा सहित वरिष्ठ जनों का आभार जताया हैं।