रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्रों में आ रही कई समस्याओं को दूर करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह को पांच बिंदुओं पर पत्र लिखा है। सीएम बघेल ने कहा कि जानकारी मिली है कि जम्मू कश्मीर से दस CRPF बटालियनों को कार्यमुक्त किया जा रहा है। इस परिस्थिति में छत्तीसगढ़ के लिए पूर्व से आवंटित सात CRPF बटालियनों को राज्य को अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
CM ने अपने पत्र में लिखा कि नक्सल प्रभावित ज़िलों में दूरसंचार सुविधा में वृद्धि किए जाने की आवश्यकता है भारत सरकार ने प्रथम चरण में वर्ष 2014 में 525 मोबाइल टावर स्थापित किए हैं इस योजना के दूसरे चरण अंतर्गत 1028 मोबाइल टावरों की स्थापना की स्वीकृति दे दी गई है। मोबाइल टॉवरों की संख्या की लोकेशन का भी चयन कर गृह मंत्रालय को जानकारी दी गई है।
CM ने पत्र में लिखा है कि बस्तर के युवाओं को थल, नौ और वायुसेना द्वारा विशेष भर्ती का फ़ायदा मिलना चाहिए CM भूपेश बघेल ने कहा की CRPF के अंतर्गत एक बस्तरिया बटालियन के गठन की स्वीकृति प्रदान 2016 में की गई थी।