Wednesday, March 12, 2025
Homeकोरबाप्रोफेसर प्यारेलाल आदिले 'तनय' साहित्य-श्री अलंकरण से नवाजे गए

प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले ‘तनय’ साहित्य-श्री अलंकरण से नवाजे गए

कोरबा। 2 मार्च को मुंगेली जिला के अमरटापू धाम में आयोजित राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन एवं अलंकरण समारोह में विशिष्ट अतिथि वक्ता प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले को छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा ‘कलमकार साहित्य श्री अलंकरण 2025’ से अलंकृत किया गया। यह कार्यक्रम बस्तर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और प्रोफेसर डॉ.एन.डी.आर. चंद्रा के मुख्य आतिथ्य एवं शासकीय लक्ष्मेश्वर महाविद्यालय खरौद के प्राचार्य डॉ.गुलाबचंद भारद्वाज ‘कुसुम’ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले ने अपना वक्तव्य प्रेषित करते हुए कहा कि “साहित्य के द्वारा अच्छे गुणों से युक्त व्यक्ति का निर्माण कर अच्छे समाज समाज की पुनर्स्थापना किया जा सकता है। आडंबर,अंधविश्वास और दिखावे से दूर रहकर साहित्य को यथार्थ के धरातल पर लिखना चाहिए ताकि देश में युवाओं को साथ ही पूरे समाज को सही मार्गदर्शन करने में साहित्य सफल हो सके।उक्त कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.किशन टंडन क्रांति,संरक्षक डॉ.गोवर्धन मार्शल सहित कार्यक्रम के संचालक जुगेश बंजारे ने प्रोफेसर प्यारेलाल को बधाई दिया है। इस कार्यक्रम में सेवा निवृत प्राचार्य एस.डी.बंजारे, डॉ.आर.पी.कठोतिया एवं अमर टापू धाम के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय की प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले निरंतर रूप से साहित्य,समाज और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नित नए कार्य करते हुए पुरस्कृत हो रहे हैं। आप राजनीति विज्ञान के निष्णात विद्वान प्राध्यापक हैं। एक शिक्षाविद होने के नाते समाज,सरकार और समाज सेवी संस्थाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विषयों पर अपना अभिमत और सुझाव प्रस्तुत करते हैं। निश्चित रूप से आपसे युवा जगत प्रेरित हो रहा है और शोध परख शिक्षा के लिए अग्रसर हो रहे हैं। आप अपने संपूर्ण उपलब्धि को माता-पिता, गुरु और अपने शुभ चिंतकों को देते हुए कहते हैं कि बड़ों के अच्छी प्रेरणा के बिना अच्छा कार्य संभव नहीं है। आप वर्तमान में जे.बी.डी.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।इस वार्षिक अधिवेशन और सम्मान समारोह में प्रदेश के साहित्यकार,लेखक, गीतकार,कलाकार और अनेकों समानसेवियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments