Friday, March 14, 2025
Homeकोरबानिर्दलीय प्रत्याशी सोना ताम्रकार ने जीत की लगाई हैट्रिक

निर्दलीय प्रत्याशी सोना ताम्रकार ने जीत की लगाई हैट्रिक


कोरबा। नगर पंचायत पाली में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा के बागी प्रत्याशी विष्णु सोना ताम्रकार ने वार्ड नंबर 5 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस वार्ड में 190 मतदाताओं में कुल 169 मत पड़े। इनमें 114 वोट सोना को, 50 वोट
भाजपा को, 4 वोट कांग्रेस को मिले। इस तरह से 64 वोट से जीतकर सोना लगातार तीसरी बार पार्षद बने हैं। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि विगत लोकसभा चुनाव के समय सोना ताम्रकार भाजपा में चले गए थे। सभी लोग जानते थे कि सहज, सरल एवं सदव्यवहार तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी सोना ताम्रकार किसी भी स्थिति में जीतेंगे, लेकिन भाजपा ने उपेक्षित कर दिया और उन्हें टिकिट से वंचित कर दिया। वार्डवासियों की मांग पर सोना ताम्रकार वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय खड़े हुए और एकतरफा जीत हासिल की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments