Friday, March 14, 2025
Homeकोरबावार्ड 26 में निर्दलीय अब्दुल रहमान ने लगाई हेट्रिक

वार्ड 26 में निर्दलीय अब्दुल रहमान ने लगाई हेट्रिक

कोरबा। नगर पालिक कोरबा के वार्ड क्रमांक 26 पं. रविशंकर शुक्ल नगर की जनता ने लगातार तीसरी बार अब्दुल रहमान पर भरोसा जताया है। जनादेश ने यह बता दिया है कि मतदाता के लिए प्रत्याशी की छवि और उसके कामकाज ज्यादा मायने रखते हैं जो कि अब्दुल रहमान अपने वार्ड में जनता की उम्मीद और अपेक्षाओं पर खरे उतरते आए हैं इसलिए उन्हें तीसरी बार भी जनता ने सिर-आंखों पर बिठाया है। वार्ड 26 से अब्दुल रहमान एक ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने तीन चुनाव लड़ा और तीनों बार उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़कर दलीय प्रत्याशियों को परास्त किया है।

जीत की हैट्रिक लगाने के बाद वार्ड की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। कुमारी पटेल ने भी साथियों के साथ उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। अब्दुल रहमान को बधाई देने वालों का सिलसिला चलता रहा। रंग-गुलाल लगाकर समर्थकों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वर्ष 2014, 2019 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीता। 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की और 2025 के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से पार्षद के टिकट की दावेदारी की थी किंतु टिकट न मिलने पर उन्होंने फिर से अपने वार्ड की जनता के आशीर्वाद पर विश्वास करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया। आखिरकार जनता ने उन्हें एक बार फिर अपना नेतृत्वकर्ता चुन लिया। वार्ड 26 का परिणाम यह बताने के लिए पर्याप्त है कि पार्टी नहीं बल्कि व्यक्ति और व्यक्तित्व भी मतदाताओं के लिए मायने रखते हैं। जनता ने अब्दुल रहमान को जिताकर यह स्पष्ट कर दिया कि स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा केवल राजनीति नहीं, बल्कि अपने नेता के साथ जुड़ी भावनाओं और विश्वास का सवाल है। अब्दुल रहमान ने भाजपा प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा को 418 वोटों से हराकर यह साबित कर दिया कि जब किसी नेता की मेहनत और निष्ठा जनता के बीच सच्चे दिल से काम करती है, तो उसका फल हमेशा मीठा होता है। अब्दुल रहमान ने कहा है कि यह सिर्फ चुनावी परिणाम नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की जीत है। यह सिर्फ विकास की नहीं, बल्कि सिद्धांतों, मेहनत और जनता के दिलों में विश्वास की जीत है। उन्होंने वार्डवासियों से मिले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्नेह, आशीर्वाद के प्रति आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments