Thursday, March 13, 2025
Homeकोरबानिर्दलीय महापौर प्रत्याशी मालती किन्नर को मिल रहा जनसमर्थन

निर्दलीय महापौर प्रत्याशी मालती किन्नर को मिल रहा जनसमर्थन

कोरबा (खटपट न्यूज)। जिले में नगर पालिक निगम का महापौर बनने के लिए कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर है वहीं दिनेश मालती किन्नर ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय ताल ठोक दी है और अपनी पूरी ताकत उन्होंने चुनाव में झोंक दी है। चुनाव चिन्ह ऑटो उन्हें प्राप्त हुआ है और ऑटो में सवार होकर अपने साथियों के साथ जनसंपर्क पर निकल पड़ती हैं। वे महिलाओं से घर-घर पहुँचकर वोट मांगने के साथ आशीर्वाद भी दे रही हैं। वार्ड में घूमते हुए उनके द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और उनके लिए वोट अपील करने के साथ-साथ अपने लिए भी वह वोट मांग रही हैं।

दिनेश मालती किन्नर ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने महापौर चुनाव जीतने के बाद जनता के टैक्स के पैसे से सभी पार्षदों को यात्रा पर ले गए थे। सभी पार्षदों को 5-6 डिसमिल जमीन भी दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि वे शहर की महापौर बनती है तो सभी वार्डों में निष्पक्ष रूप से विकास कार्य कराएंगी। जनता के पैसे का सही उपयोग करते हुए सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाएं जैसे नाली, सडक़, पानी, बिजली, सामुदायिक भवन सहित अन्य सुविधाएं दिलाएंगी। नगर निगम के सभी वार्डों का समुचित विकास होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments