Friday, May 9, 2025
Homeकोरबाभाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने वार्डों में जनसंपर्क कर लिया...

भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने वार्डों में जनसंपर्क कर लिया आशीर्वाद

कोरबा। भाजपा महापुर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने सुमेधा, दर्री, नगौईखार, लाटा, अगारखार वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लिया।


इस दौरान श्रीमती राजपूत ने कहा की मैं आपकी बेटी हूं, आपकी बहन और बहू हूं। आप लोगों के बीच से हूं। मैं भी बस्ती के बीच में रहती हूं। बस्तियों में लोगों को होने वाली हर एक समस्याओं से अच्छी तरह से अवगत हूं। मेरा संकल्प यही है कि कोरबा शहर की हर बस्तियों को सर्व सुविधायुक्त बनाना। श्रीमती राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के महापौर बस्तियों में जाने से परहेज करते हैं, क्योंकि उन्होंने कोई काम नहीं कराया। कांग्रेस के पूर्व महापौर को खुद के वार्ड में लोगों ने घेराव कर दिया था।श्रीमती राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं, पूर्व महापौर, पूर्व सभापति और उनके जितने भी एमआईसी सदस्य थे, उनके वार्ड का नजारा देख लीजिए, इसी से आप अंदाजा लगा लेंगे की बाकि शहर की बस्तियों का क्या हाल होगा। अब चुनाव में कांग्रेस पार्टी कह रही है कि समस्याओं का निदान कर देंगे, 10 साल जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था, बार-बार मौका लेकर आम जनता को कांग्रेस ने सिर्फ धोखा दिया है। कांग्रेस की नगर सरकार को नगर निगम से उखाड़ फेंकने का यह स्वर्णिम अवसर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments