कोरबा (खटपट न्यूज)। 26 जनवरी 2025 को कोरबा मुड़ापार में स्थित तक्षशिला बौद्घ विहार के स्थापना एवं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बौद्ध विहार हॉल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सर्व समाज के प्रतिनिधि एवं प्रतिष्ठित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन मा.डॉ अविनाश मेश्राम,प्रमुख अतिथियों में कोरबा मेडिकल कॉलेज के मा.डीन डॉ के के सहारे,मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.गोपाल ऋषिकर भारती,सी एस ई बी के चीफ सुप्रिंटेंडन इंजीनियर अतुल पुनवटकर ,कार्यक्रम की अध्यक्ष मा.लता बौद्ध,श्रमिक नेत्री लखनी साहू के साथ सर्व समाज के अनेकों प्रतिष्ठित पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार उपस्थित हुए।कार्यक्रम का सफल संचालन सपना खोबरागड़े ने किया।