बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है. नक्सलियों ने आईईडी प्लांट की थी, सुरक्षाबलों का वाहन इसकी जद में आ गया. आईईडी ब्लास्ट होने से 8 जवान शहीद हो गए हैं. कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सुरक्षाबलों के जवानों का काफिला बीजापुर के कुटरू मार्ग से गुजर रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने एक वाहन को बम से उड़ा दिया.
बता दें कि बीजापुर में बड़ा माओवादी हमला हुआ है। एंटी लैंड माइन व्हीकल को ब्लास्ट कर उड़ाया। 8 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई है। रास्ते में जाम की स्थिति, रोड ब्लॉक। मुठभेड़ की भी जानकारी आई है। रेस्क्यू के लिये बड़ी संख्या में मौक़े के लिए जवान रवाना।