
कोरबा (खटपट न्यूज)। धीवर समाज तिलकेजा केंद्र की आम सभा आज दिनांक 05/01/2025 को लालमाटी उरगा में श्री फूल सिंह राठिया विधायक रामपुर के मुख्य आतिथ्य एवं श्री देवव्रत भीष्म, अध्यक्ष धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग की अध्यक्षता में संपन्न हुआ! विशिष्ट अतिथि श्री जनार्दन कँवर सरपंच उरगा एवं तिलकेजा केंद्र अध्यक्ष श्री राधेलाल धीवर जी रहे!

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री रामचंद्र के तैलचित्र की फूलमाला पहना ,चंदन गुलाल से टीका लगाकर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत श्रीफल,शाल एवम पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया!
धीवर समाज ट्रस्ट कोरबा के अध्यक्ष राजेश धीवर जी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा रामपुर विधायक को स्मृति चिन्ह ससम्मान सप्रेम भेंट किया गया!
सर्वप्रथम उरगा सरपंच द्वारा उद्बोधन में धीवर समाज उरगा सामुदायिक भवन हेतु भूमि आबंटन की बात कही गई एवं विधायक रामपुर द्वारा सामाजिक भवन हेतु 10 लाख रु देने की घोषणा मंच के माध्यम से की गई! तत्पश्चात सामाजिक प्रकरण का भी विधिवत निपटारा पंच परमेश्वर के द्वारा किया गया!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री जगदीश धीवर जी उपाध्याय धीवर समाज महासभा, श्री वेद प्रकाश धीवर जी महासचिव धीवर समाज महासभा, श्री अनिल धीवर जी रेंज अध्यक्ष कोसमंदा, श्री भुवनेश्वर धीवर जी रेंज अध्यक्ष जैजैपुर, श्री राधेलाल धीवर जी केंद्र अध्यक्ष तिलकेजा, श्री बलिराम लहिमोर जी पूर्व संरक्षक धीवर समाज महासभा, श्री अशोक जलतारे जी, श्री श्याम लाल धीवर जी, श्री संतोष धीवर जी, श्री बुधराम धीवर जी, श्री जोगी लाल धीवर जी, श्री मुरारी लाल धीवर जी, श्री रामप्रसाद धीवर जी, श्री नरोत्तम धीवर जी, श्री राजेश धीवर जी, श्री मनीष भीष्म जी, श्री अखिलेश भीष्म जी, श्री विजय धीवर जी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्राम तिलकेजा, उरगा, रापाखर्रा, कटबितला एवं कोरबा शहरीय छेत्र के स्वजातीय बंधु एवं महिलाएं शामिल हुए !