Wednesday, December 25, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबास्थानीय भू विस्थापितों को रोजगार देने पर बनी सहमति : अजय जायसवाल

स्थानीय भू विस्थापितों को रोजगार देने पर बनी सहमति : अजय जायसवाल

कोरबा (खटपट न्यूज)। 24 दिसंबर को गेवरा खदान से प्रभावित ग्रामो के बेरोजगार युवाओ को दिलाने हेतु गेवरा प्रबंधन के खिलाफ ताला बंदी का ऐलान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरबा रीना अजय जायसवाल जी के नेतृत्व मे किया गया था जिस हेतु प्रबंधन के द्वारा 23 दिसंबर को त्रिपक्षिय वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया था जिसमे गेवरा विस्तार परियोजना मे नियोजित ठेका कंपनी, secl प्रबंधन और जनप्रतिनिधी ग्रामवासियो के मध्य वार्ता हुई।

वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने बताया की ओवर बर्डन और कोयला उतखनन मे लगभग 3000 से ज्यादा ड्राइवर हेल्पर कार्य कर रहे है जिसमे खदान प्रभावित ग्रामो से 5 प्रतिशत लोग भी कार्यरत नही है जिसमे अजय जायसवाल ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा की शर्म की बात है की भू विस्थापित युवकों को रोजगार की लड़ाई लड़ना पड़ रहा है और बाहरी लोग आकर सीधे रोजगार प्राप्त कर रहे है जिस पर प्रबंधन को ठोस निर्णय लेने की जरूरत है।जिसमे प्रबंधन के द्वारा भू विस्थापितो के रोजगार हेतु so l&r के नेतृत्व मे कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया जिसमे अब कोई भी कंपनी सीधी भर्ती नही करेगी भू विस्थापितों का आवेदन पहले कमेटी के द्वारा लिया जाएगा जिसे सत्यापित कर कम्पनियो मे नियोजित किया जाएगा कोई भी कपनी सीधे भर्ती नही करेगी। और साथ ही यह निर्णय लिया गया की खदान प्रभावित उक्त ग्रामो से युवाओं को एक सप्ताह के भीतर 40 ड्राइवर और 15 हेल्पर को रोजगार देने पर सहमति बनी उसके पश्चात जनवरी फ़रवरी मार्च तक आगामी भर्ती मे 70 प्रतिशत स्थानीय भू विस्थापितों को रोजगार मिलेगा। अगर प्रबंधन वादाखिलाफ़ी करती है जो अबतक करते आ रही है तो पुनः गेवरा cgm कार्यालय का तालाबंदी किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments