Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबानगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में राशनकार्ड में नाम जोड़ने व कटवाने चार...

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में राशनकार्ड में नाम जोड़ने व कटवाने चार माह से भटकने को मजबूर

कोरबा-बाँकीमोंगरा (खटपट न्यूज)। नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा को अस्तित्व में आये अभी एक साल का समय नही हुआ है । लेकिन उनकी कार्यप्रणाली से शिकायतों का दौर शुरू कर दिया है । नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा के सीएमओ की शिकायत लिखित में जिला कलेक्टर से की गई है । शिकायत में दर्शाया गया है कि सीएमओ अपने कार्यालय में समय से नही आती और न ही लोगो की शिकायतों का समाधान कर रही है ।

बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीनों में बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद अस्तित्व में आया है । जिसकी मांग लम्बे समय से की जा रही थी मांग तो पूरी हुई लेकिन जिस उद्देश्य से लोगो ने अलग नगर पालिका की मांग की गई थी वो उद्देश्य पूरा होता नजर नही आ रहा है । बांकी मोंगरा के नगर पालिका में विराजमान सीएमओ लोगो के समस्या का समाधान करने में रुचि नही रखती है । जिसके कारण ही उनकी शिकायत जिला प्रशासन से हो रही है ।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में जिला प्रशासन को जानकारी दी है कि बीते चार माह से वो नगर पालिका के चक्कर केवल इस कारण काट रहा है कि उसके राशनकार्ड में उसके भाई का नाम अंकित है जिसकी शादी हो गई है और वो अपने परिवार के साथ अलग जिले में निवास कर रहा है । पहले राशनकार्ड में नाम अंकित होने के कारण उसका दूसरे जिले में राशनकार्ड नही बन रहा ।

वही शिकायतकर्ता की भी शादी हो गई है और वो अपने राशनकार्ड में अपनी पत्नी को मुखिया बनाना चाह रहा है । लेकिन बांकी मोंगरा में विराजमान सीएमओ उसकी समस्या का निराकरण करने की बजाए उसको अन्यंत्र स्थान भेजने का काम करती है । और कुछ बोलने पर दुर्व्यवहार भी करने से गुरेज नही करती ।

शिकायतकर्ता की माने तो सीएमओ को जिला प्रशासन का भी कोई भय नही है लोगो को सीधे जिला प्रशासन से शिकायत करने की बात करती है । उसके इस रवैये से आम नागरिक परेशान हो गया है । अपने छोटे छोटे काम के लिए नगर पालिका परिषद के चक्कर काटने की मजबूरी बनी हुई है ।

राज्य सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए मितान एप को लांच किया है जिसमे फोन करने पर आम जनता की समस्या का निराकरण किया जाता है । लेकिन यह एप भी बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद में केवल नाममात्र एप बनकर रह गया है । मितान एप में काम करने वाले सहयोगी बांकी मोंगरा के नाम सुनते ही आम जनता की समस्या से मुख मोड़ लेते है ।

ऐसे में अब की गई शिककयत का जिला प्रशासन कोई उचित कार्यवाही कर आम जनता की समस्याओं को दूर करने की पहल करती है या फिर इसी तरह की नगर पालिका परिषद का संचालन होता रहेगा देखना होगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments