Thursday, December 26, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाराज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए लेवल अप एमएमए व डीएमसी अकादमी...

राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए लेवल अप एमएमए व डीएमसी अकादमी की टीम रवाना

कोरबा (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ कराते फ़ेडरेशन द्वारा दो दिवसीय कराते प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें लेवल अप एवं डीएमसी अकादमी कोरबा से कुल 25 खिलाड़ियो रवाना हुए ज़िला स्पोर्ट कराते डू एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने जानकारी दी के यह प्रतियोगिता ज़िला खेल परिसर सरकंडा बिलासपुर में आयोजित की जा रही इसमें विजित खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित कराटे इंडिया ऑर्गेनाइज़ेशन संघ द्वारा राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता दिनांक 19 नवम्बर से 23 नवम्बर तक आयोजित में अपना दमख़ब्म दिखायेंगे।बालक वर्ग में युवराज गोगोई,अभिनीत मसीह,जानसन एक्का,अधृत नारायण पांडेय,अनीश खरे,मयंक कश्यप,अक्षत पांडेय,अनुज अग्रवाल,सृजन शर्मा,अर्णव यादव,आरून्न,प्रज्ज्वल चिक्छेड़े,प्रिंस दूबे,नैतिक पटेल,आयुष उराव, बालिका वर्ग में जैस्मिन कुर्रे,आस्विता पांडेय,दीक्षा सिन्हा,एकता पटेल,भूमिका जगत,श्रेया ओगरे,स्वाति ओगरे,हर्षिता कैवर्त,कोच देवशीष कश्यप,रानी मरकम,रिया श्रीवास,आरिफ़ ख़ान टीम के साथ रवाना हुए।कोरबा ज़िला स्पोर्ट कराते डू एसोसिएशन के महासचिव अजीत शर्मा,उपाध्यक्ष अशोक यादव,किरन निराला सदस्य छत्रशाल प्रताप सिंह,सुयश चंद्रा ज़िला ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र ज़िला खेल अधिकारी दिनु पटेल,सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू,ज़िला क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन नवप्रभा सेवा समिति अध्यक्ष कविता सोनी द्वारा शुभकामनाएँ दी गई एवं बधाई दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments