Friday, November 8, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
Homeकोरबाजलाराम बापा की 225वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, मंदिर में हुई...

जलाराम बापा की 225वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, मंदिर में हुई महाआरती

कोरबा (खटपट न्यूज)। महान संत और समाजसेवी जलाराम बापा की आज 225वीं जयंती अवसर पर श्री जलाराम सेवा समिति और सर्व गुजराती समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जलाराम मंदिर परिसर में महा आरती के पश्चात महाप्रसाद भंडारा का आयोजन हुआ।

दोपहर 3 बजे संत जलाराम की शोभायात्रा नंदलाल भाई जेठवा के प्रतिष्ठान सेफ एक्सप्रेस स्टेडियम रोड टीपी नगर से निकाली गई जो मुख्य मार्ग से होते हुए डीडीएम रोड स्थित जलाराम मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में गुजराती समाज की महिलाओं,पुरुषों और युवाओं ने हर्षौल्लास के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान भजन कीर्तन और रास शोभायात्रा के मंदिर पहुंचते तक चलता रहा।


इससे पूर्व आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर में विराजित श्री विग्रहो का वस्त्र बदला गया जिसके दाता स्व. जयंती भाई देवजी भाई पटेल अग्रसेन मार्ग कोरबा रहे। सुबह 9.30 बजे जलाराम बापा का अभिषेक पूजन, अखंड दीप प्रागट्य किया गया।

शाम 6.30 बजे दैनिक पूजा-आरती पश्चात जलाराम बापा की महाआरती की गई। रात्रि 7.30 बजे से महाप्रसाद भंडारा का आयोजन पीयूष भाई नितिन भाई राठौड़ व कल्पेश भाई नितिन भाई राठौड़ (पीयूष सीट मेकर्स) तरफ से हुआ। जलाराम सेवा समिति के किशोर भाई पटेल द्वारा गुजराती समाज के सभी सदस्यों के प्रति आयोजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments