Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबापुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रदांजलि

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रदांजलि

जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा की ओर से का किया गया आयोजन, वाणिज्य और उद्योग, श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी ने भी दी शहीदों को श्रद्धांजलि

शहीद पुलिस जवानों के परिजन हुए उपस्थित

पुलिस अधीक्षक कोरबा शहीद परिवारजन से मिलकर उनका हालचाल जाना

कोरबा (खटपट न्यूज)। जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी भापुसे की ओर से पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन आज दिनांक 21.10.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा परिसर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने जिले के उन सभी 12 शहीद जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

इस मौके पर शहीद स्मारक को फूल मालाओं से सजाया गया था। और पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सलामी पश्चात् पिछले एक वर्ष में शहीद हुए देश भर के 216 जवानों का नाम लेकर उन्हें याद किया गया। एवं परेड के द्वारा शोक शस्त्र कर सभी अतिथियों के द्वारा मौन धारित कर शहीदों को याद किया गया।

कार्यक्रम में वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री माननीय श्री लखन लाल देवांगन जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री ननकी राम कंवर, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला नेताम, श्री नरेंद्र देवांगन (पार्षद) एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।एवं शहीद जवानों के परिजनों को शाल- श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया ।

पुलिस अधीक्षक कोरबा ने शहीद परेड के पश्चात शहीद परिवारजन से बात किये एवं समस्यायों को निराकरण करने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, जिसे अमर जवान स्थल पर शहीद जवानों की याद में मनाया जाता है। यह दिन उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट श्री रामसागर गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर अभियोजन, एफएसएल अधिकारी सत्यजीत कोसरिया, सीएसपी कोरबा भूषण एक्का, डीएसपी इग्नायुस तिर्की, हेडक्वार्टर डीएसपी श्रीमती प्रतिभा मरकाम, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्री अनथ राम पैकरा एवं जिले के पुलिस बल, गणमान्य नागरिक ,सभी मीडिया के साथी, शहीद जवानों के परिजन उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments