Friday, October 18, 2024
Homeकोरबाकोरबा ज़िला स्तरीय कराते प्रतियोगिता हुई संपन्न

कोरबा ज़िला स्तरीय कराते प्रतियोगिता हुई संपन्न

कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा ज़िला कराते डू स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सिटी सेंटर मॉल स्थित लेवल अप एमएमए अकादमी एवं फ़िटनेस स्टूडियो में हुआ।संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया इस प्रतियोगिता में सब जूनियर,कैडेट, जूनियर,सीनियर समेत 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें 45 बच्चो चयन किया गया। विजेता खिलाडी बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में अपना दमख़म दिखायेंगे। इस प्रतियोगिता में सब्जूनियर बालिका वर्ग में आराध्या पाल,आद्य राठौर,आराध्य श्रीवास,काव्य ठाकुर, आस्विता पांडेय,एकता पटेल, सौम्या चंद्रा,हर्षिता कैवर्त,जैस्मिन कुर्रे,कैडेट वर्ग में दीक्षा सिन्हा,भूमिका जगत,सीनियर वर्ग में जसवीर बामरा, एवं बालक वर्ग में आलोक गुप्ता,अर्णव यादव, अधृत नारायण पांडेय,आदित्य बतरा, आयुष उराव, नेवान आर पिल्लै,युवराज गोगोई, जॉनसन एक्का, अर्घ्य सिंह, फरहान रज़ा,उज्जवल पंडित,लोमश सिन्हा,अक्षत पांडेय,शार्थक चंद्रा,सृजन शर्मा,अथर्व शर्मा, नैतिक पटेल,प्रज्ज्वल चिचखेड़े कैडेट वर्ग में अभिनीत मसीह,हर्ष यादव,प्रिंस दूबे,अनीश खरे,शेन अलेक्स चौधरी,अरुण डेविड,जूनियर वर्ग में अनुज अग्रवाल,मयंक कश्यप,विशाल साहू सीनियर वर्ग में दीपक रोहदास इस सभी खिलाड़ियो ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है।
ज़िला संघ के सचिव अजीत शर्मा जी ने बताया बच्चो को राज्य स्तरीय के बाद दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए कैम्प आयोजित कर प्रशिक्षित किया जायेगा।कार्यक्रम को सफल बनाने रेफ़री एवं जज पैनल में स्नेहा बंजारे,देवशीष कश्यप,छत्रशाल सिंह प्रताप,रिया श्रीवास,रानी मरकाम,आरिफ़ आदि ने डब्लू के एफ़ महासंघ के नियम के तहत महत्वपूर्व भूमिका निभाकर बच्चो को चयनित किया।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में ज़िला खेल अधिकारी दिनु पटेल,रामकृपाल साहू,ज़िला क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन ज़िला ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग,ज़िला कराते संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह,उपाध्यक्ष अशोक यादव ने चयनित बच्चो को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments