नेता प्रतिपक्ष ने रिज्वी को दी श्रद्धांजलि
कोरबा (खटपट न्यूज)। पुरानी बस्ती कोरबा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इशहाक अहमद रिज्वी बाबा खान के निधन की सूचना पाकर पुरानी बस्ती स्थित उनके निवास पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने श्रद्धांजलि दी व परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने पुरानी बस्ती के रानी रोड स्थित चित्रा टाकीज के सामने सियान सदन पहुंचकर बुजुर्गों का हाल जाना और उनसे लंबी वार्तालाप की। सियान सदन में डॉ. महंत ने कैरम बोर्ड खेल का आनंद लिया।
डॉ. महंत ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों के बीच सामंजस्य बढ़ाना और खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देना था। उन्होंने कहा कि खेलों का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है। यह न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि इससे हम मानसिक और शारीरिक रूप से भी सक्रिय रहते हैं। कैरम जैसे खेलों से सामाजिक मेलजोल बढ़ता है। इस कार्यक्रम ने पुरानी बस्ती के निवासियों के बीच एक नई ऊर्जा का संचार किया और सभी ने मिलकर इस खेल का भरपूर आनंद लिया। स्थानीय नेताओं ने भी डॉ.महंत के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर उनके साथ सुरेश सहगल, श्याम सुंदर सोनी, हरीश परसाई, मुरित राम साहू, बोध सिंह ठाकुर, सनदधर दीवान, धरम निर्मले, सुनील जैन, जुम्मन खान और विमल थवाईत जैसे प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।