Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबानवरात्रि पर्व आज से, आकर्षक पंडालों में विराजेंगी मां भवानी, गरबा-डांडिया की...

नवरात्रि पर्व आज से, आकर्षक पंडालों में विराजेंगी मां भवानी, गरबा-डांडिया की रहेगी धूम

कोरबा (खटपट न्यूज)। जिले में 3 अक्टूबर से मां दुर्गा के 9 दिवसीय विशेष अराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि की धूम मचेगी। समस्त देवी मंदिरों एवं देवालयों को रंग-रोगन कर सुसज्जित कर लिया गया है। जिला मुख्यालय सहित उप नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित हो रहे छोटे-बड़े आकर्षक पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ पूजा-अर्चना प्रारंभ होगी। नवरात्रि का उत्साह बच्चों से लेकर बड़ों तक और खासकर युवाओं, युवतियों और महिलाओं में अपेक्षाकृत अधिक है।

शहर के पाटीदार भवन, जलाराम मंदिर, राम दरबार मंदिर, आरपी नगर दशहरा मैदान, एमपी नगर दुर्गा पंडाल, शिवाजी नगर, रानी गेट पुरानी बस्ती सहित अन्य स्थानों में गरबा-डांडिया की धूम रहेगी। आयोजन के लिए दुर्गा पूजा उत्सव समितियों तथा डांडिया आयोजन समितियों के द्वारा अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर ली गई है। 
सर्वमंगला मंदिर में तैयारी पूर्ण


सर्वमंगला देवी मंदिर में 3 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। नमवीं तिथि तक मंदिर में सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होंगे। इसके अतिरिक्त यज्ञोपवित संस्कार, जसगीत गायन, भजन-कीर्तन का आयोजन रखा गया है। राजपुरोहित पंडित नमन पाण्डेय ने समस्त धर्मानुरागियों से आग्रह किया है कि मां सर्वमंगला देवी के दर्शन व पुण्य कार्यो में तन-मन-धन से सहयोग कर यज्ञ को सफल बनावें। माँ सर्वमंगला की आरती प्रात: एवं संध्या 7 बजे होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments