Friday, April 18, 2025
Homeकोरबाशहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना : बुधवारी केंद्र का कल...

शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना : बुधवारी केंद्र का कल श्रम मंत्री करेंगे शुभारंभ

जिले में दुसरे केंद्र की आज शुरुआत, विभिन्न योजना के तहत 176 श्रमिक परिवारों को चेक का करेंगे वितरण

कोरबा (खटपट न्यूज)। शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत बुधवारी बाजार के समीप नवीन अन्न केंद्र का श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन बुधवार को शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही श्रम विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजना के तहत 176 श्रमिक परिवारों को चेक का वितरण भी करेगें।
श्रमिक हितेषी विष्णुदेव सरकार द्वारा लगातार श्रमिक परिवारों को नित नई सौगात दी जा रही है। श्रम मंत्री श्री देवांगन द्वारा श्रमिकों के लिए बालको एल्यूमिना गेट के समीप पहले केन्द्र की शुरुवात की गई थी। शहर के बुधवारी बाजार के समीप दुसरे अन्न केंद्र का शुभारंभ बुधवार को मंत्री श्री लखन लाल देवांगन द्वारा दोपहर 1 बजे किया जाएगा।
0 इन योजनाओं के तहत हितग्राहियों को चेक का वितरण
श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ अब श्रमिक परिवारों को मिलने लगा है। असंगठित कर्मकार श्रमिक प्रसूति सहायता योजना के तहत 129 हितग्राहियों को 20–20 हजार की राशि,ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार व हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना के तहत 27 हितग्राही को 20–20 हज़ार की राशि व असंगठित कर्मकार मृत्यु व दिव्यांग सहायता योजना के तहत 16 हितग्राही को 1–1 लाख की राशि का चेक वितरित करेगें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments