कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले में कोरोना से प्रभावित लोगों की मौत का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा। पाली के नया बस स्टैण्ड निवासी एक 42 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव पुरूष की मेडिकल कॉलेज हास्पिटल रायपुर में ईलाज के दौरान 22 अगस्त को मौत हो गई। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उसे कोरोनरी आर्टरी तथा हार्ट डिसिस की शिकायत शुरू से ही थी। सांस लेने में तकलीफ होने व कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में 6 अगस्त को भर्ती कराया गया था। इससे पहले पावर हाऊस रोड निवासी एवं मुड़ापार क्षेत्र में एक व्यवसायी की लगभग 83 वर्षीय मां का कोरोना उपचार के दौरान सिम्स बिलासपुर में निधन हो गया। इससे पहले जिले में कोरोना से 3 और मौत हो चुकी हैं जो अधेड़ एवं उम्रदराज थे। सोमवार को 3 राजस्व कर्मियों सहित 8 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं जिन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामपुर विधायक के एक प्रतिनिधि के पॉजीटिव आने के बाद से उनके संपर्क में आए ननकीराम कंवर सहित अन्य लोग होम क्वारेंटाइन हुए हैं।


