कोरबा (खटपट न्यूज)। इतवारी बाजार के समीप मेन रोड गुप्ता गली निवासी डॉ. लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता 88 वर्ष का निधन 9 जून को हो गया। वे प्रवीण गुप्ता, डॉ. प्रफुल्ल गुप्ता के पिता एवं प्रत्युश गुप्ता एवं डॉ. प्रषशय गुप्ता के दादा, जेसी प्रदीप गुप्ता के ताऊ एवं हर्ष गुप्ता बड़े दादा थे। उनका अंतिम संस्कार मोतीसागर पारा स्थित मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में परिजन, शुभचिंतक व नगरजन शामिल हुए।