बिना प्राधिकार पत्र के प्रवेश रहेगा निषेध
कोरबा (खटपट न्यूज)। मतगणना स्थल शासकीय आईटी कॉलेज परिसर में ही प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में प्रवेश के लिए भारत निर्वाचन आयोग के फोटोयुक्त प्राधिकार पत्र एवं संस्था से संबंधित पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। बिना प्राधिकार पत्र पासधारी तथा अन्य बाहरी व्यक्ति का मीडिया सेंटर में प्रवेश पर पाबंदी है। मीडिया सेंटर से मतगणना कक्ष तक मीडिया प्रतिनिधि को जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से 05-05 की संख्या में निर्देशानुसार प्रवेश करना होगा। इस दौरान मतगणना कक्ष में कैमरे के अतिरिक्त मोबाइल, स्मार्ट वॉच तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना प्रतिबंधित होगा।