Friday, October 18, 2024
Homeकोरबाकटघोरा वनमंडल के ग्राम कोनकोना में दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने किया...

कटघोरा वनमंडल के ग्राम कोनकोना में दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू



कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत ऐतमा वन परिक्षेत्र के ग्राम कोनकोना में तेंदुआ देखा गया। बताया जा रहा हैं की तेंदुआ खेत पर टहलते और आराम करते नजर आया। तेंदुआ देखे जाने की जानकारी वायरल होते ही स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग में हडक़ंप मच गया हैं।
कुछ दिन पहले ही चैतमा वन परिक्षेत्र के राह में तेंदुए की हत्या के बाद अलर्ट तेंदुए पर नजर रखे जाने कैमरे लगाए गए थे। सूचना मिलते ही वन विभग की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ कुमार निशांत ने खुद मोर्चा संभाला हुआ हैं, घण्टो मशक्कत के बाद रेस्कयू सफल रहा। तेंदुए को पकडऩे बिलासपुर के कानन-पेंडारी से दल बुलाया गया था। 
जानकारी के अनुसार मौके पर तेंदुआ भीषण गर्मी के चलते बीमार हो गया हैं। इसीलिए पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया था। कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 9 बजे इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गयी। जहां मौके पर पहुंच बिलासपुर से टीम बुलाकर तेंदुए को पकड़ा गया है जहां उच्च अधिकारी को निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments