Thursday, April 24, 2025
Homeकोरबाकांग्रेस का न्याय पत्र जनहितैषी, जनता को 5 न्याय, 25 गारंटी पर...

कांग्रेस का न्याय पत्र जनहितैषी, जनता को 5 न्याय, 25 गारंटी पर भरोसा

भाजपा नेताओं के भाषण में बौखलाहट दिख रही, यह बदलाव का चुनाव है
कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट की रजगामार में आमसभा


कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा लोकसभा के रामपुर विधानसभा अंतर्गत रजगामार में कांग्रेस के स्टार प्रचारक व प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में 10 साल से भाजपा की सरकार हैं लेकिन इन 10 वर्षांे में कोई बदलाव नहीं आया है। 10 वर्ष का समय बहुत होता है लेकिन इन वर्षों में वही सरकार, वही मुखिया, वही भाजपा, वही झण्डे नजर आ रहे हैं। बच्चा भी अब बालिग होकर मतदाता बन चुका है। 7 मई को कांग्रेस के निशान पर बटन दबा कर कोरबा और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाना है।
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस का न्याय पत्र को जनहितैषी है और जनता को 5 न्याय, 25 गारंटी पर भरोसा करना है। उन्होंने कहा कि देश में यह चुनाव बदलाव का चुनाव है। जनता का रूझान कांग्रेस की तरफ है। अभी दो चरणों के चुनाव छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए हैं और भाजपा के नेताओं के भाषण में बौखलाहट दिख रही है। कांग्रेस केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। देश में भाजपा को लेकर किसी भी तरह की हवा या वेग नहीं है बल्कि 10 साल की एंटीइनकमबेंसी है। अपने 10 साल के कार्यकाल में सरकार के रिपोर्ट कार्ड में वो किसी भी वर्ग को संतुष्ट नहीं कर पाए, देश का विकास नहीं हुआ बल्कि देश की संपत्ति को बेच दिया गया।


अपने ही विवादित बयान पर सफाई देनी पड़ रही
सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा में संविधान बदलने वाले सवाल के जवाब पर कहा कि भाजपा के कुछ नेता है जिन्होंने संविधान पर टिप्पणी की है और विवादित बयान दिया है इसलिए उन्हें अब इसमें सफाई देनी पड़ रही है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की फसल खरीद पर कानून बनाने की बात कही है। देश की पहली पॉलीटिकल पार्टी है जिसमें देश के किसानों के हित में ऐसा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव प्रचार में बातें और भाषण, किसान, नौजवान, रोजगार एवं केंद्र बिंदु पर होने चाहिए ना कि मंगलसूत्र, मंदिर, मस्जिद और धर्म से संबंधित लेकिन बीजेपी इन सब मुद्दों को भाषण में बोलकर लोगों को डरा कर राजनीति कर रही है। सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, सांसद ज्योत्सना महंत, पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम, महापौर राजकिशोर प्रसाद, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, नोबल वर्मा, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


थप्पड़ मारने वाला जनप्रतिनिधि कहीं नहीं देखा : साहू
आमसभा में पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने कहा कि आज भाजपा के लोग भय दिखाकर दल बदल करा रहे हैं। भाजपा को कोई नेता, कार्यकर्ता नहीं मिला तो दुर्ग से प्रत्याशी उतार दिए हैं। हम इनके पड़ोसी है और अच्छी तरह से जानते हैं। इनके पास कोई काम लेकर जाता है तो उससे उलझ जाती है। साहू समाज का एक व्यक्ति इनके पास गया तो उस पर हाथ उठा दिया। जनसेवा के नाम पर आम जनता के साथ हाथापाई करें, ऐसा जनप्रतिनिधि मैंने आज तक नहीं देखा। डॉ. चरणदास महंत एक अनुभवी नेता हैं और महंत परिवार ने स्वस्थ परंपरा के साथ सबको साथ लेकर राजनीति की है। इस चुुनाव में ज्योत्सना महंत को विजयी बनाना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments