Saturday, March 15, 2025
Homeकोरबाकोरबा में कोरोना से पहली मौत एक वृद्ध की.. तहसील का चपरासी,...

कोरबा में कोरोना से पहली मौत एक वृद्ध की.. तहसील का चपरासी, जिपं के 3 वाहन चालक, निगम के दो कर्मी, भाजपा नेता सहित 22 नए संक्रमित मिले

कोरबा। कोरबा जिले में कोरोना ने शहर, उप नगर से लेकर गांव और सरकारी दफ्तरों में अपने पांव फैलाना जारी रखा है। जिले में कोरोना से पहली मौत भिलाई बाजार के 60 वर्षीय वृद्ध की हुई है। जानकारी के अनुसार विगत 10 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ व कफ की वजह से वृद्ध को रायपुर में भर्ती कराया गया था। पूर्व से ही डायबिटीज, उच्च रक्तचाप तथा न्यूमोनिया से पीड़ित वृद्ध की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी । उसे आईसीयू में भर्ती रखकर उपचार लाभ दिया जा रहा था कि 19 अगस्त को वृद्ध की मौत हो गयी। इसी तरह आज गुरुवार को कुल 22 नए संक्रमित सामने आये हैं जिससे हड़कम्प मची हुई है। आज आये मामलों में करतला तहसील का चपरासी, जिला पंचायत के तीन वाहन चालक, नगर निगम के दो कर्मियों सहित एसईसीएल कोरबा अस्पताल के 3 कर्मी, डीएव्ही कोरबा से 1, एसबीएस कालोनी कोरबा से 2, स्टेशन रोड सीतामणी से एक भाजपा नेता, काशीनगर बस्ती से 2 चिमनीभट्ठा बस्ती से 1, कटघोरा के वार्ड क्रमांक 3 से 2 नए मरीज मिले हैं। ये सभी 2 ट्रू नॉट, 2 एंटीजन व 18 आरटीपीसीआर से मिले पॉजिटिव, संक्रमितों में कटघोरा निवासी व्यापारी की पत्नी व पुत्र की रिपोर्ट भी शामिल है। अंबेडकर नगर कटघोरा में पूर्व में यह व्यापारी पॉजिटिव पाया गया था, आज उसकी पत्नी व पुत्र की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments