Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबागुरु गद्दी धाम पताढी में तीन दिवसीय सतनाम मेला का प्रारंभ

गुरु गद्दी धाम पताढी में तीन दिवसीय सतनाम मेला का प्रारंभ

कोरबा (खटपट न्यूज)। श्री गुरु गद्दी एवं सतनाम विकास समिति गुरु गद्दी धाम पटाढी धाम में तीन दिवसीय सतनाम मेला का प्रारंभ परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी के आरती पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलित श्री फल तोड़ कर किया गया।

गुरु गद्दी धाम में सतनाम अखंड ज्योति कलश का आरती वंदना पूजा अर्चना पुजारी श्री अमृत अनंत एवं पुजारी कृपा राम पाटले जी रत्नाकर द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र पाल जी तंवर जी एस डी ओ अध्यक्ष ता प्रो श्री के एल टंडन जी प्राचार्य शा महाविद्यालय भैसमा तथा विशिष्ट अतिथि राजमहंत जे पी कोशले, राजमहंत श्री रामचंद्र पाटले जी, श्री सरजू अजय अध्यक्ष जनु सूचित जाति मोर्चा भा ज पा श्री राजेश लहरे जी महामंत्री बबलू डहरिया जी जिला महामंत्री, रामलाल मार्तण्ड जी सचिव श्री आत्मा राम पन्ना जी संरक्षक श्री रामायणलाल रत्नाकर सेवा निवृत्त प्रधान पाठक हेमलाल टंडन जी रेवाराम टंडन होरिल जी जीवन लाल गुरु गद्दी धाम पटाढी के अध्यक्ष श्री लखनलाल लहरे , उपाध्यक्ष श्री जवाहर डहरिया सचिव श्री गेसराम मिरी, श्री कमलेश अनंत, कोषाध्यक्ष सहसचिव़ गणेशराम श्री सुरेश महिलांगे आदि समाज प्रमुख गांव से आए हुए सभी माता बहनों ने मेला में शामिल हुए।

इस अवसर पर बालिकाओं ने पंथी नृत्य प्रस्तुत किया तीन दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता में कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुर्रे ने सफल संचालन किया आयोजित किया गया है दिनांक 24,02,24को जोडा जैत खाम में पालों चढ़ाया जावेगा विशाल मेला में सतनाम संदेश सत्संग बुद्धि जीवी यों का प्रवचन होगा

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments