Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबाप्रदेश स्तरीय ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ट्रांसजेंडर उर्वी ने जीता खिताब, दिव्यांग प्रतिभाएं...

प्रदेश स्तरीय ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ट्रांसजेंडर उर्वी ने जीता खिताब, दिव्यांग प्रतिभाएं भी चमकीं 



कोरबा (खटपट न्यूज)। जागृति फाउडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को टीपी नगर स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में प्रदेश स्तरीय ब्यूटी कॉन्टेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में मिस, मिसेज, मिस्टर एवं किड्स सुपर मॉडल ऑफ छत्तीसगढ प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।


जागृति फाउंडेशन की डायरेक्टर अंजू कुर्रे ने बताया कि यह आयोजन विशेष रुप से थर्ड जेंडर और दिव्यांगजनों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया था, जिसमें उन्होंने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। मुख्य सेलिब्रिटी मिस इंडिया इंटरनेशनल एवं बॉलीवुड अभिनेत्री जोया अफरोज और विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय उपस्थित रहीं। छत्तीसगढी फिल्मों के पितामह मोहन सुन्दरानी, अभिनेत्री मोना सेन, ट्रांसजेंडर के प्रदेश अध्यक्ष विजय अरोड़ा और कोरबा जिला अध्यक्ष व कांग्रेस महामंत्री मालती किन्नर मौजूद रहे। स्पेशल गेस्ट ट्रांस प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट नीरा प्रधान थीं। इस दौरान मेकअप सेमिनार का भी आयोजन किया गया, जिसमे मेकअप आर्टिस्ट पार्वती रात्रे ने अपने मॉडल का मेकअप किया। मुंबई से बॉलीवुड सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट मो. सलीम अंसारी छत्तीसगढ़ हेयर गुरु राज श्रीवास और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट अनुराधा दुबे भी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में बतौर जूरी मिस इंडिया खादी की विनर मिताली यदुवंशी, दिवा क्वीन ऑफ छत्तीसगढ़ किरण साहू, यशु सोनी, शिवानी तिवारी और लाडो दुआ थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में ऑर्गेनाइजर अंजू कुर्रे, अश्वनी अनंत, को-ऑर्गेनाइजर धन कुमारी गर्ग, दीपक साहू, गौरव गर्ग, चेतना आनंद, नाजनीन बानो, अमृता दास, जानकी साहू, ज्योति शर्मा, शिवम सांडे, वैभव गर्ग, मीनाक्षी श्रीवास समेत टीम के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।


0 ग्रेसी, ऊर्वी, इशिका, सीता और संदीप ने जीते खिताब 
सभी प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक कर हुनर का प्रदर्शन किया। अंत में मिस कैटेगरी में सुपर मॉडल ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब ग्रेसी पाटिल ने जीता, फस्र्ट रनर अप दिशा व सेकंड रनरअप श्रुति ने जीता। मिसेज कैटेगरी में प्रथम स्थान दीपिका राठौर एवं द्वितीय स्थान अमृता उरांव ने प्राप्त किया। ट्रांसजेंडर कैटेगरी में सुपर मॉडल ऑफ छत्तीसगढ का खिताब उर्वी उर्फ साहिल ने हासिल किया। इसमें फर्स्ट रनर अप रानू और द्वितीय रनर अप दिशा रहीं। टीनएज कैटेगरी में इशिका कुर्रे ने विनर का खिताब जीता। दिव्यांग कैटेगरी में प्रथम स्थान सीता मांगले ने प्राप्त किया व पुरुष वर्ग में संदीप कुमार विजेता रहे। 

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments