Wednesday, January 15, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedएनटीपीसी के अधिकारी करा रहे ओवरलोड राख का परिवहन

एनटीपीसी के अधिकारी करा रहे ओवरलोड राख का परिवहन

हिदायत और कार्रवाई के बाद भी सुधार नहीं


कोरबा,(खटपट न्यूज)। प्रदेश में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिस हेतु सीपत-रायगढ़ व कोरबा स्थित एनटीपीसी परियोजना के द्वारा राखड़ का परिवहन सड़क मार्ग से किया जा रहा है। रायपुर-विशाखापटनम 6 लेन सड़क का निर्माण हेतु भी राखड़ का परिवहन हो रहा है परंतु परिवहन में लगे समस्त वाहनों के द्वारा पूर्णत: ओवर लोड राख परिवहन के कारण इस मार्ग के लोगों को परेशानियां हो रही हैं। पूर्णत:अवैधानिक तरीके से परिवहन के साथ-साथ राखड़ परिवहन में संचालित ट्रकों के पूर्ण रूप से तारपोलीन से नहीं ढंके होने की वजह से उड़ने वाले राखड़ से प्रभावित ग्रामों व शहर के लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चलते ट्रकों से राखड़ पूरे सड़क में उड़ने से दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है।
हालांकि पूर्व में परिवहन विभाग के द्वारा कार्यवाही और जांच उपरांत जुर्माना लगाया गया है परंतु वाहन मालिकों के द्वारा मनमाने तरीक़े से वर्तमान में भी ओवर लोड ट्रकों से परिवहन किया जा रहा है। सूत्र बतातेे हैं कि एनटीपीसी के अधिकारियों की मौजूदगी में सभी ओवर लोड ट्रकों को माल (राखड़) ले कर जाने की अनुमति दी जा रही है जो कि अनेकों दुर्घटना का कारण समय-समय पर बनती रही है। एनटीपीसी के अधिकारियों के मनमाने रवैये और मिलीभगत की वजह से प्रदेश के अनेकों शहर और ग्राम इससे प्रभावित हो रहे हैं। ओवर लोड वाहनों से पूर्व में निर्मित सड़क की दुर्दशा हो रही है जिसके निर्माण हेतु प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था। जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है कि एनटीपीसी के इस तरह की मनमानी पर रोक लगाते हुए ओवर लोड वाहनों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। शासन द्वारा तय भार एवं परिवहन नियमों के अनुरूप ही सभी वाहनों को संचालित करवाया ज़ाये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments