Wednesday, March 12, 2025
Homeरायपुरभगवान गणेश लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का देंगे संदेश....!

भगवान गणेश लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का देंगे संदेश….!

रायपुर। गणेश चतुर्थी नजदीक है और काफी जगहों पर गणेश प्रतिमा बनाने की तैयारियां जोरों पर है. कोरोना काल के इस दौर में भगवान गणेश के अनेक रूप देखने को मिलेंगे. वहीं इस बार राजधानी रायपुर के मूर्तिकारों ने औषधियुक्त भगवान गणेश की प्रतिमा को तैयार करने का फैसला लिया है.

रायपुरा के कलाकारों ने एक ऐसी प्रतिमा तैयार की है जो अद्भूत है, जिन्हें सोठ, काली मिर्च, गिलोय, हल्दी, दालचीनी से तैयार किया जा रहा है. ऐसा कहा जाता है कि ये सभी तत्व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं और आयुष मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन में भी इन्हीं तत्वों से सम्मिलित कोरोना के लिए काढ़े के सेवन के लिए कहा जाता है.

मूर्तिकार बताते है कि भगवान गणेश की औषधियुक्त प्रतिमा को तैयार करने में लगभग 1 महीने का समय लगा है. हमने सोठ, काली मिर्च, गिलोय, हल्दी, दालचीनी से इस प्रतिमा को तैयार किया है. कोरोना काल में इस तरह की प्रतिमा तैयार करने का आइडिया दिमाग में आया. भगवान गणेश को यदि बाकी लोग भी देखेंगे तो उन्हें भी एक संदेश जाएगा.

जिस तरह से तमाम प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाता है उसी तरह से इसे भी विसर्जित किया जाएगा और प्रतिमा विसर्जन से लोगों को फायदा ही होगा. बता दें कि इसके अलावा वहां चंदन, धान, लौंग व तिल से भी गणेश भगवान की प्रतिमा तैयार की जा रही है जो पर्यावरण को फायदा पहुंचाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments