
रायपुर। प्रधानमंत्री राहत कोष को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद भी क्या राहुल गांधी को रिलांच करने की असफल कोशिश में जुटी कांग्रेस कोई सबक लेगी या नहीं.
डॉ. रमन सिंह ने पीएम केयर फंड को लेकर दो ट्वीट किया. पहले डॉ. सिंह ने कहा कि कोरोना काल में पीएम केयर पंड ने लोगों की काफी मदद की है, लेकिन राहुल गांधी इसे लेकर लगातार भ्रम व झूठ फैला रहे हैं. इसके साथ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इंडियन एक्सप्रेस में छपे लेख का हवाला देते हुए कहा कि राहुल बाबा को इसे जरूर पढ़ना चाहिए, जिससे उन्हें शायद सच समझ आ जाए.
वहीं दूसरे ट्वीट में रमन सिंह ने पीएम केयर को लेकर कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी को रिलांच करने की असफल कोशिश में जुटी कांग्रेस क्या इस फैसले से कुछ सबक लेगी या नहीं. उन्होंने कहा कि देश जानता है कि हर आरोप के बाद में तुम ‘माफी’ ही मांगोगे.