Thursday, December 26, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबा26 जनवरी को केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे ध्वजारोहण

26 जनवरी को केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियों का होगा प्रदर्शन

कोरबा (खटपट न्यूज)। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कोरबा जिले में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड कोरबा में आयोजित होगा। प्रातः 08ः59 बजे मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा। प्रातः 09ः00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, प्रातः 09ः01 बजे सलामी एवं राष्ट्रगान, प्रातः 09ः03 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण एवं हर्ष फायर, 09ः12 बजे परेड का मार्च पास्ट, 09ः30 बजे परेड की समीक्षा एवं सलामी, 09ः32 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 09ः47 बजे रंगीन गुब्बारा उड़ाना, 09ः50 बजे परेड का प्रस्थान एवं परेड कमाण्डरों का परिचय, 10ः05 बजे मुख्य अतिथि के साथ परेड कमाण्डरों की छायाचित्र, 10ः10 बजे शहीद परिवारों का सम्मान, 10ः20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, प्रातः 10ः45 बजे विभागीय झांकी प्रदर्शन, 11ः00 बजे प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित होंगे एवं प्रातः 11ः10 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। 
विभागीय झांकियों में जिला पंचायत, नगर पालिका निगम, वन विभाग, पीएचई, जिला उद्योग केंद्र, रेशम विभाग, उद्यानिकी विभाग, जल संसाधन, पशुपालन, कृषि, मछली पालन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, क्रेडा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एनटीपीसी कोरबा, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल कोरबा पूर्व और एसईसीएल कोरबा की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments