Saturday, March 15, 2025
Homeकोरबापार्षद कमला बरेठ ने दो हितग्राहियों को दिए श्रद्धाजंलि योजना के चेक

पार्षद कमला बरेठ ने दो हितग्राहियों को दिए श्रद्धाजंलि योजना के चेक

कोरबा-बाकीमोंगरा,(खटपट न्यूज़) । नगर पालिक निगम के वॉर्ड क्रमांक 66 की पार्षद श्रीमति कमला देवी बरेठ ने मंगलवार को दो हितग्राही को श्रद्धांजलि योजना के तहत तीन-तीन हजार की राशि का चेक वितरण किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम बाकी जोन के वार्ड 66 अंतर्गत शांति नगर में रहने वाले धनसाय का निधन हो गया ।  उनके कफन-दफन के लिए श्रद्धांजलि योजना के तहत तीन हजार रुपये का चेक पत्नी सुहावन बाई को दिया गया। इसी तरह वार्ड की निवासी अनिता देवी के पुत्र श्याम लाल साहू का निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि योजना के तहत अनिता को तीन हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता हनुमान प्रसाद पांडेय, मंडल मंत्री उदय शर्मा, माखन लाल बरेठ,रामदयाल साहू , हबीबुल्ला,तुलसी साहू, भुनेश्वरी गुप्ता, रोहिणी कश्यप मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments