Tuesday, May 13, 2025
Homeदेश-विदेशकैदियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही चिंता और हताशा...

कैदियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही चिंता और हताशा से उबारने राष्ट्रीय वेबीनार का अयोजन

भोपाल। जेलों में बंद कैदियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही चिंता और हताशा से उबारने के लिए मध्यप्रदेश जेल विभाग द्वारा आयोजित किए गए वेबीनार का सभी राज्यों ने स्वागत किया है। कामन वैल्थ ह्यूमन इन्सेटिव का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर भारत के समस्त राज्यों के जेल अधिकारियों के अलावा चिकित्सक, एन.जी.ओ. एवं समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिा उपस्थित रहे।
वेबीनार के आयोजक श्री संजय चौधरी, महानिदेशक, जेल म.प्र. ने शुभारंभ करते हुए, म.प्र. में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि म.प्र. की जेलों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगभग 7000 बंदियों को अंतरिम जमानत, पैरोल एवं परिहार देकर रिहा किया। जिससे लगभग 19 प्रतिशत कैदियों का भार कम करने में सफलता मिली। इसके अलावा बंदियों से होने वाली मुलाकात 30 जून 2020 तक प्रतिबंधित कर दी गई। बंदियों में किसी तरह की हताशा/अवसाद न हो इसलिए उनके परिजनों से सम्पर्क के लिए उपलब्ध दूरभाषों की संख्या से लगभग 4 गुना दूरभाष स्थापित कर दिए गए। जिससे सभी बंदियों को अपने परिजनों से सम्पर्क करना सुगम हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments