Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाभाजपा ने जो संकल्प लिया उसे पूरा करेंगे : लखन

भाजपा ने जो संकल्प लिया उसे पूरा करेंगे : लखन

0 कोरबा व कटघोरा विधायक ने ली प्रेसवार्ता


कोरबा (खटपट न्यूज)। विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल कर विधायक निर्वाचित होने उपरांत कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन एवं कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल पहली बार प्रेसवार्ता में मीडिया से रूबरू हुए। 
भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल कुंज में आहूत पत्रवार्ता में लखनलाल देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और चेहरे पर हमने चुनाव लड़ा और जनता ने विधायक बनाया। कोरबा में जन बल और धन बल की लड़ाई थी, जनता ने जन बल को चुना है, मैं उनका सम्मान करता हूं। पार्टी ने अपना घोषणा पत्र बनाया है, हमारी सरकार बन गई है अब उसे हम पूरा करेंगे। राखड़, रेत और सडक़ की समस्या को हम दूर करने की कोशिश करेंगे। श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा एक अच्छा शहर बने उसके लिए हम प्रयास करेंगे। हम सभी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। किसान और महिलाओं के लिए जो वादा हमने किया है उसे पूरा करेंगे। जल्द ही भाजपा की सरकार बनने वाली है और सरकार के गठन होने के बाद हम उस पर अमल करेंगे। पार्टी की विचारधारा को साथ लेकर चलेंगे। नि:स्वार्थ भाव से लोगों का काम हम करेंगे। मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि इसका निर्णय हाईकमान द्वारा किया जाएगा। श्री देवांगन ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता को मांगना नहीं पड़ता है, उसे बिना मांगे मिल जाता है। मुझे पार्टी ने 5 बार टिकट दिया है जो मैंने मांगा नहीं बल्कि पार्टी ने स्वयं से दिया और जनता ने भरोसा जताया। इस बार भी जनता से किया हुआ वादा पहले पूरा करने की प्राथमिकता होगी।
0 जनता के साथ सदैव खड़ा रहूंगा : प्रेमचंद 
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में जो बातें हैं, उसे हम पूरा करेंगे। वन भूमि की समस्या को लेकर हम न्यायसंगत काम करेंगे। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में संचालित कोयला खदानों और उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए हम प्रयास करेंगे। कटघोरा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कटघोरा शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है, आगामी दिनों तोड़-फोड़ अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह क्षेत्र की प्रमुख सडक़ों के त्वरित निर्माण के लिए एसईसीएल के अधिकारियों से मुलाकात कर कार्य योजना बनायी जाएगी। कटघोरा को जिला बनाने की दिशा में पुरजोर प्रयास होगा। श्री पटेल ने कहा कि कटघोरा के विकास के लिए मैं जनता के साथ सदैव खड़ा रहूंगा। पत्रवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य अशोक चावलानी व जोगेश लाम्बा, भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, आरिफ खान, प्रफुल्ल तिवारी, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, टिकेश्वर राठिया, लक्ष्मी देवांगन, नरेन्द्र देवांगन आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments