कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले पसान रेंज के ग्राम पनगवा में करेंट से एक दंतैल हाथी की मौत हो गई है। तनेरा जलके रेंज के डिप्टी रेंजर अनिल कश्यप ने बताया कि पनगवा बैगापारा खंजरपार में एक हाथी की मौत हुई है। करंट लगने से हाथी की मौत होना बताया जा रहा है। इस घटना से वन महकमे में हडक़ंप मच गया है। घटनास्थल पर वन मंडल के अधिकारी पहुंच रहे हैं।