Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबान्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल में विविध प्रकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन

न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल में विविध प्रकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन


कोरबा (खटपट न्यूज)। न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विविध प्रकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक हेतु डीपीएस बाल्को के कला शिक्षक नबारुन तालुकदार उपस्थित रहे।


मुख्यत : रेत कला, लिपन कला, मधुबनी, बनावट कला, अफ्रीकी कला, सिक्का कला, मिट्टी कला, प्लेट पेंटिंग, इस्लामी कला, टोकरी सजावट, बोहो कला, गुल्लक कला, रेत कागज पेंटिंग, वर्ली कला, गोंड कला, अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ, बोतल कला, दिव्य सजावट, मॉडल हाउस, पेपर लैंप, पेन होल्डर, वॉल हैंगिंग आदि कलाओं के लगभग 500 से ज्यादा नमूने प्रस्तुत किए गये। ये सभी कलाकृतियाँ विधार्थियों द्वारा शाला में कला शिक्षिकाओ के मार्गदर्शन में बनाया गया है। कला प्रदर्शनी के साथ आंनन्द मेला व शाला के 6 क्लबों द्वारा पालकों के लिए खेलकुद का आयोजन भी किया गया। शाला की चेयरमैन  किशोर कुमार साहू, डायरेक्टर दिलीप साहू, प्राचार्य ड़ीएस राव, उप प्राचार्य संजय तिवारी एवं हेड मास्टर जगजीत सिंह ने छात्रों के प्रयास की सराहना की।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments