कोरबा (खटपट न्यूज)। डीजल की ट्रांसपोर्टिंग में लगे टैंकर वाहन के चालक द्वारा अमानत में खयानत करते हुए बीच रास्ते में डीजल की चोरी कर उसे बेचने का काम किया गया। इस मामले में पुलिस ने चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार साडा कालोनी दर्री एमआईजी 2/11 का निवासी फुलगेन यादव पिता श्यामनारायण यादव 37 वर्ष ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसके पास टैंकर क्रमांक-सीजी 10 एजेड 4720 है, जिसका चालक रजनीश प्रसाद यादव है। उक्त टैंकर इंडियन ऑयल के गोपालपुर स्थित डिपो से गंतव्य के लिए डीजल का परिवहन में नियोजित है। 20 नवंबर को भी चालक रजनीश प्रसाद टैंकर में 14 हजार लीटर डीजल भरकर डिपो से तमनार जिला रायगढ़ के लिए निकला था। चालक गंतव्य स्थल तमनार जाने से पहले छुरी में प्रकाश जायसवाल के यार्ड में टैंकर लेकर चला गया। इसकी जानकारी होने पर फुलगेन यार्ड में पहुंचा तो पाया कि चालक द्वारा टैंकर के सर्विस टैंक से 50 लीटर डीजल निकाल कर बिक्री कर दिया गया था। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर की रिपोर्ट पर चालक रजनीश के विरुद्ध धारा 408, 411 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf