Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा की जनता, मेरे साथी और कार्यकर्ताओ के अपार स्नेह और साथ...

कोरबा की जनता, मेरे साथी और कार्यकर्ताओ के अपार स्नेह और साथ के लिए नतमस्तक, अभिभूत और धन्यवाद: लखन



कोरबा (खटपट न्यूज़)। भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने कोरबा की जनता से मिले अपार प्रेम और पार्टी के कार्यकर्ताओं के निष्ठावान सहयोग के लिए अपना आभार जताया है।
लखन लाल देवांगन ने कहा की 17 अगस्त से लेकर 17 नवम्बर तक पूरे कोरबा की जनता ने अपना अपार समर्थन दिया। हमे घर घर वोट नहीं आशीर्वाद लोगों से मिला।
इसी आशिर्वाद और स्नेह के परिणाम रूपी तस्वीर हर मतदान केंद्र पर लगी बदलाव की कतार दिख रही थी। लखन ने कहा की धनबल और जनबल की लडाई सिर्फ मेरी नहीं पूरे कोरबा शहर की थी। सबने इस बार जनबल का साथ दिया, इसके लिए मैं दिल से सबको प्रणाम करता हूं।
लखन ने कहा की इस लडाई में मेरे पार्टी के एक एक ऊर्जावान साथियों ने जिस तरह साथ दिया उसके लिए भी नमन। मै पूरे विश्वास के साथ कहता हू की 3 दिसंबर को कोरबा में कमल खिल रहा है। जनता से किए वादे के लिए मैं और हमारे पार्टी पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।

आपका सबका बहुत बहुत आभार
लखन लाल देवांगन
भाजपा प्रत्याशी
कोरबा विधानसभा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments