कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले की पाली तानाखार विधानसभा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक शिकायत पर पसान पुलिस ने चैकिंग के दौरान भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके के वाहन से लगभग 11.50 लाख रुपये बरामद किया है। रुपयों को जप्त कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके पसान क्षेत्र के ग्राम झुनकीडीह में ग्रामीणों से वोट हासिल करने के लिए रात के वक्त पहुंचकर खुद ही पैसा बांट रहे थे। इस दौरान पसान पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की चैकिंग के दौरान नगदी रुपये मिले। इस घटनाक्रम को लेकर तानाखार विधानसभा क्षेत्र में अच्छी खासी राजनीतिक सरगर्मी व्याप्त हो गई है। बता दे की रामदयाल उइके पिछली बार चुनाव हारने के बाद इस बार फिर से सीधे दिल्ली में एप्रोच लगाकर टिकट तो हासिल कर लिए लेकिन उन्हें इस बात का भय भीतर ही भीतर सता रहा है कि तीसरे नंबर से पहले नंबर पर आ पाएंगे या नहीं। वैसे यहां कांग्रेस और गोंगपा जो गड्ढा भाजपा के लिए खोदा है उसे भर पाना तो मुमकिन नहीं लग रहा। यहां कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है और भाजपा फिलहाल मैदान में तीसरे से चौथे नंबर पर नजर आ रही है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg