Thursday, March 13, 2025
Homeकोरबामहिलाओं को मोदी की गारंटी पर भरोसा : लखन

महिलाओं को मोदी की गारंटी पर भरोसा : लखन

राशन मोदी ने दिया, सिलेंडर और 12 हजार भी मोदी ही देंगे


कोरबा (खटपट न्यूज़)। केन्द्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल के बाद से ही निरंतर हर परिवार को प्रति व्यक्ति राशन देने की योजना पर कार्य प्रारंभ किया जो आज दिनांक तक चलता आ रहा है।

कोरबा शहरी व स्लम बस्तियों की महिलाओं से बात करने पर कहा कि मोदी सरकार आज तक राशन देते आ रही है। कांग्रेस वाले तो इसमें भी डंडी मार रहे हैं। अपने-अपने लोगों को राशन दुकान आबंटित करके गरीबों के राशन देने की योजना पर ईमानदारी से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। मोदी सरकार ने राशन के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी गरीबों के ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कर रखी है। महिलाओं का यह भी कहना है कि जिस तरह मोदी सरकार राशन दे रही है उसी तरह 500 रुपए में सिलेंडर भी देगी और महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रुपए भी देगी। हम लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने कहा कि इससे पहले भी महिलाओं को प्रतिमाह पैसे देने का वादा कांग्रेस ने किया था, एक भी महिलाओं को इन 5 सालों में वादा निभाया हो तो स्पष्ट करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments